उझानी (बदायूं)। नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूड लाइसेंस बनाने के नाम पर उगाही का धंधा चला रहे हैं। इस बाबत जब एक दुकानदार ने विरोध जताया तो जेल भेजने की धमकी दी गयी। दुकानदार ने इस मामले में एसडीएम को लिखित शिकायत दी है।
कस्बे के मोहल्ला किलाखेड़ा निवासी सुबोध माहेश्वरी की बदायूं रोड़ पर चाय व किराना की दुकान है। सुबोध के मुताबिक शनिवार(7 सितम्बर) को खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकांत लाईसेंस बनवाने के नाम पर दुकान से एक हजार रुपये ले गए थे। सुबोध ने इसकी जानकारी अपने बड़े बेटे को दी तो उसने लाईसेंस फीस जानने के लिए फोन किया लेकिन देवकांत ने यह कहकर फोन काट दिया कि इस मामले में ऑफिस आकर जानकारी लीजिए। वहीं गुरूवार को देवकांत ने लाईसेंस सुबोध की दुकान पर जाकर सौंप दिया। सुबोध ने लाईसेंस पर लिखी हुई 100 रुपये फीस को लेकर सवाल किया तो देवकांत भडक गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदार के बेटे द्वारा कॉल करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। सुबोध के मुताबिक देवकांत ने धमकी देते हुए कहा कि मै 20 वर्षों से इस कार्य में हूँ, दुकान पर बेचे जा रहे किसी भी सामान की जांच कर आपको जेल भेज सकता हूँ इसीलिए कोई सिफारिश या सवाल मत कीजिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की धमकी के बाद सुबोध माहेश्वरी ने एसडीएम पारसनाथ मौर्य को लिखित शिकायत सौंपी है। फिलहाल इस मामले में एसडीएम ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।