बदायूं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी विकासखंड के मुख्यालयों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सीधे प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी का 1250 और सहायक आंगनबाड़ी का 750 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किशोरी बालिकाओं के लिए योजना का उद्धाटन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सामान्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 1500 रुपए प्रतिमाह मानदेय में वृद्धि सहायिकाओं की 750 रुपए प्रतिमाह वृद्धि तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की 1250 रुपये प्रतिमाह वृद्धि की घोषणा की है। इस घोषणा को सुनकर सीधा प्रसारण देख रही सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा करतल ध्वनि में मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा उनके जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
मुख्यमंत्री ने संबोधन में मुख्य रूप से किशोरी बालिका के लिए योजना (एसएजी) और कन्या सुमंगल योजना समुदाय आधारित गतिविधियों जैसे बचपन दिवस, गोद भराई, अन्नप्राशन आदि को पूरे मनोयोग से समुदाय के मध्य आयोजित करने एवं लागू करने पर बल दिया। उन्होंने बाल विभाग द्वारा दिए जा रहे पुष्टाहार के सही तरीके से वितरण करने मोबाइल आधारित आगनवाड़ी केंद्र अनुश्रवण आदि सभी बातों का उल्लेख किया। सीएम ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को कुपोषण से दूर करने में दिए जा रहे योगदान की पूरी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 8 मार्च से सरकार पोषण पखवाड़ा मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम देश को स्वस्थ रखने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाएंगे। केंद्र के बजट में भी कन्याओं के लिए योजनाएं दी गई हैं, कन्या सुमंगला योजना भी हमने शुरू की है। गरीबी के चलते आज भी कई लोग बालिकाओं के पैदा होने पर खुशी नहीं मनाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी की योजनाओं और प्रदेश की योजनाओं ने उनके डर को खत्म करने का काम किया है। योगी ने कहा कि, सबसे पहला आंगनवाड़ी का काम देश में यशोदा मैया ने किया था। राष्ट्र को मजबूत करने का काम आंगनवाड़ी के पास है।
इसी कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा सुपोषण पुस्तिका टेबल कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। जनपद के सभी परियोजना पर सीडीपीओ की अध्यक्षता में समस्त आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्यसेविका एवं सिटी परियोजना में जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में प्रसारण देखा गया।
 
                                 
			
 
                                
