Site icon Badaun Today

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने ली भारत में एंट्री, दो लोग पॉजिटिव मिले

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में सामने आ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन दहशत मचा दी है। अब भारत में भी ओमीक्रोन की एंट्री हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक मे मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि देश में देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमीक्रोन का संक्रमण पाया गया है। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं।

देश में ओमीक्रोन के मिलने के बाद लॉकडाउन लगाने पर पूछे गए सवाल पर नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि अभी इसकी ज़रूरत नहीं है। जो नई चुनौती है, उसका हम मुकाबला करेंगे और इसके लिए हमारे पास सभी चीज़ें उपलब्ध है। हमें डरना नहीं है। लोगों की ज़िम्मेदारी हैं कि वे मास्क पहने।

लव अग्रवाल ने कहा कि जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को भारत आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। यदि कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उनका इलाज प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। यदि संक्रमित नहीं पाए गए तो 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन का पालन करेंगे।

गौरतलब है अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ की कैटेगरी में रखा है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी।

Exit mobile version