बदायूं। शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। अब उसके परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए जाएंगे। वहीं कस्बा उझानी के गाँव गठौना में एक युवक की तबियत बिगड़ गयी है, युवक आगरा से आया था। फिलहाल युवक निगरानी में है, सेहत में सुधार नही हुआ तो उसका भी सैंपल भेजा जाएगा। उधर दहगवां के गाँव भवानीपुर खिल्ली में जमातियों के सम्पर्क में आने से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बुधवार देर रात शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय के युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने रात को ही जालंधरी सराय को सील कर दिया। वहीं गुरुवार सुबह लोटनपुरा, गोपी चौक, साहू धर्मशाला, लालपुल समेत 21 इलाकों में आवागमन पर रोक लगा दी। साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है। क्षेत्र में लोगों और वाहनों की आवाजाही को बंद करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। सड़क और गलियों के हर छोर को बैरियर, बल्लियों के सहारे बंद किया गया है। युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उसके परिवार वालों के भी सैंपल लिए जाएंगे। वहीं दूसरा नया पॉजिटिव मरीज भवानीपुर खल्ली का है जो जमातियों के सम्पर्क में आया था। गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी ने दोनों क्षेत्रों को जायजा लिया।
डीएम व एसएसपी ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जाए। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए, किसी के साथ कोई रियायत न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास खाने की व्यवस्था न हो वह जिला प्रशासन को अवगत करा सकता है, उसके लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की गई है। किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि खाने-पीने के सामान को डोर-टू-डोर सप्लाई की जाएगी।
उझानी में युवक की तबियत बिगड़ी
गुरुवार सुबह को उझानी क्षेत्र के गांव गठौना निवासी एक युवक की तबियत बिगड़ गयी। युवक आगरा में पढता है और 7 मार्च को वापस लौटा था। युवक को सुबह दिखाया गया जिसके बाद उसे 48 घंटों के लिए क्वारनटाईन किया गया है। चिकित्साधीक्षक सुयश दीक्षित ने बताया कि युवक की मॉनिटरिंग की जा रही है, हालत न सुधरने पर सैंपल लिया जायेगा।