Site icon Badaun Today

चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम सम्मानित

उझानी। नगर के मुहल्ला नारायणगंज में व्यापारी के यहां हुई चोरी का शीघ्र खुलासा करने पर गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति ने पुलिस टीम को सम्मानित किया। समिति ने भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने को पुलिस का होंसला बढ़ाया। समारोह में राजन मेहंदीरत्ता ने पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

नगर के मुहल्ला नारायणगंज निवासी शिव अद्लक्खा के यहाँ बुधवार रात को चोर ने करीबन 7 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद आज रविवार चोर को पकड़ कर सामान बरामद कर लिया गया। लाखों के जेवरात की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति ने सम्मानित किया। समिति के सदस्यों द्वारा सीओ भूषण वर्मा, कोतवाल विनोद कुमार चाहर, एसएसआई जितेन्द्र सिंह, एसआई शिवेन्द्र भदौरिया, सिपाही  ललित, धर्मेंद्र, अशोक व समस्त पुलिस टीम को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

राजन मेहंदीरत्ता ने कहा कि जितनी बड़ी घटना इस क्षेत्र में हुई, उतनी ही जल्दी इसका खुलासा किया गया, जिसके लिए सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। सीओ भूषण वर्मा ने कहा कि कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। मेहनत से काम करने के साथ ही सभी को अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। पुलिस बिना किसी दबाब के अपना काम कर रही है

इस अवसर पर गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के चेयरमेन किशन चन्द्र शर्मा जी, फाउण्डर राजन मैंदीरत्ता जी, कोषाध्यक्ष विक्रान्त मैंदीरत्ता, परवेश शर्मा, अजय माहेश्वरी, भुवनेश माहेश्वरी, शिव अदलखा, ओम प्रकाश अदलखा, शंकर गुप्ता, राहुल शांखधर, प्रदीप गोयल, रेनू सिंह, मोहित राज शर्मा, विवके पंडित, स्वप्निल वर्मा, सागर छाबड़ा, मो0 इकबाल, कु0 निहारिका आदि  लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version