बदायूं। लोकसभा क्षेत्र बदायूं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल यादव ने विवादित बयान दिया है। एक जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वोट नहीं दोगे तो हिसाब-किताब भी होगा। शिवपाल यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कहा, “हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे। जो देगा वो ठीक है नहीं तो पहले वोट तो नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा।” शिवपाल यादव का वायरल वीडियो कहां का है। यह स्पष्ट नहीं है। हालाँकि इस वीडियो में सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव उनके साथ हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह वीडियो सहसवान क्षेत्र का है।
बदायूं से शिवपाल को मिली सपा की टिकट
शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी ने बदायूं से टिकट दिया है। हालांकि कहा जा रहा है कि शिवपाल की चाहत अपने बेटे आदित्य को चुनावी रण में उतारने की है। इसके लिए उन्होंने बीते दिन एक प्रस्ताव भी पारित किया। एक कार्यकर्ता सम्मेलन में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया। शिवपाल सिंह यादव ने खुद मीडिया के सामने इसकी पुष्टि की।
बेटे को टिकट दिलाने के प्रयास में शिवपाल
यहां चुनावी दौरे पर आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से जब मीडिया ने पूछा कि चर्चा चल रही है कि आदित्य यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, “यहां बबराला सम्मेलन में तो प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब यह प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएगा, राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति बननी चाहिए।”
शिवपाल से पहले धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया था। बाद में धर्मेंद्र को आजमगढ़ से प्रत्याशी बना दिया गया। सपा ने पिछले चुनाव में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को उतारा था। वह बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य से हार गए थे।