उझानी(बदायूं)। उझानी में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। अब 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। जिसकी तैयारी की जांच करने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम वीणा सिन्हा रेलवे स्टेशन पहुची । इस दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने समय रहते सुधार के निर्देश दिए।
डीआरएम वीणा सिन्हा ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के नियमित वीआईपी रूम महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफार्म के विस्तारीकारण, यात्री छाजन एवं स्टेशन पर लगी पीपी शेल्टर एवं आरसी बेंचेज, वाटर बूथ, डस्ट बीन, पंखे, प्रवेश द्वार, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप एवं विद्युत प्रकाश समेत स्टेशन सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने एवं कूड़ा-कचरा प्रबंधन का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कुछ खामियों को चिह्नित किया और उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए अमृत भारत योजना की शुरुआत 2 साल पहले हुई थी। इसके तहत 1300 से अधिक स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनका विकास अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकनेर से पहले चरण में 103 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। जिनमें उझानी का रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
व्यापारियों ने उठाईं जनहित की मांगें
निरीक्षण के दौरान पश्चिमी युवा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना और संजीव आजाद ने डीआरएम वीणा सिन्हा को स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। अभिनव सक्सेना ने बताया कि 05045 राजकोट समर स्पेशल, 05074 बेंगलुरु स्पेशल और 22076 बांद्रा सुपरफास्ट जैसी ट्रेनों का उझानी में ठहराव नहीं है, जबकि यह नगर बदायूं जनपद का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है। इससे व्यापारियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बदायूं जाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की हानि होती है। उन्होंने इन ट्रेनों का ठहराव उझानी में कराने की मांग की।
वहीं संजीव आजाद ने स्टेशन पर शीतल पेयजल और फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने टनकपुर-मथुरा और लालकुआं-आगरा फोर्ट ट्रेनों को नियमित किए जाने की मांग भी रखी। डीआरएम वीणा सिन्हा ने व्यापारियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वस्त किया कि जो कार्य उनके स्तर पर संभव हैं, उन्हें तुरंत किया जाएगा। शेष मांगों को रेलवे बोर्ड को भेजकर स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इज्जतनगर डॉ. यू. नाग, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूर संचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक) शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।। विपिन कुमार यादव, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव एवं उप मुख्य परियोजना प्रबंधक एके सिंह सहित पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मी उपस्थित रहे।