कछला(बदायूं)। कछला गंगा घाट पर सोमवार को हुए हादसे में डूबे किशोरों के शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिए गए। दोनों शव घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर गंगा में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से ही परिजन गंगा किनारे अपनी संतानों की एक झलक के लिए तड़पते रहे थे। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
राजस्थान के भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र से करीब 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवंरीश सिंह की अस्थि विसर्जन के लिए सोमवार सुबह कछला घाट पहुंचे थे। स्नान के दौरान तेज बहाव में छह लोग गंगा में डूब गए थे। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से चार को बचा लिया गया था, लेकिन सुमित और सुमीर गहराई में समा गए थे। एसडीएम ने मुरादाबाद से एसडीआरएफ की टीम बुलाई। यह टीम देर रात तक दोनों की तलाश में जुटी रही। मंगलवार सुबह दोनों किशोरों की तलाश दोबारा शुरू की गई। इस दौरान कछला घाट से करीब छह किमी दूर गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद कर लिए।
परिजन अमित सिंह ने बताया कि सुमित और सुमीर चचेरे-तहेरे भाई थे। दोनों पढ़ाई में होनहार थे। सुमित 11वीं और सुमीर 12वीं कक्षा का छात्र था। सुमित, विजय सिंह की चार संतानों में सबसे छोटा था। उससे बड़े भाई अमित और भोला हैं, जबकि बहन पिंकी भी है। वहीं सुमीर दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई करन भी इस यात्रा में शामिल था, लेकिन स्नान के वक्त घाट पर ही रुका रहा, जिससे वह बच गया।