बिसौली(बदायूं)। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार रात पैसों के मामूली विवाद ने एक पिता को हैवान बना दिया। उसने अपने ही बेटे को गोली मार दी। घायल युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है,जबकि आरोपी पिता घटना के बाद फरार है।
क्षेत्र के गांव सिरसांवा निवासी चंद्रकेश सिंह के तीन बेटे संजय सिंह, लोकेश व रीतेश हैं। बड़े बेटे लोकेश की शादी हो गई है। संजय मुरादाबाद से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। संजय ने बताया है कि बृहस्पतिवार को वह ट्यूबवेल पर गया था। शाम करीब छह बजे उसके पिता वहां पहुंचे। उन्होंने पूछा कि नलकूप की सिंचाई के पांच सौ रुपये किसान ने दिए हैं। संजय ने कहा, हां वह मिले हैं और उसे मै ले लिया हूं। पिता ने 500 रुपये वापस मांगे। संजय ने पढ़ाई खर्च की आवश्यकता बताते हुए रुपये देने से मना कर दिया।
कुछ देर बाद वहां उसके पिता चंद्रकेश यादव तमंचा लेकर पहुंचे और नलकूप पर लेटे संजय पर फायर झोंक दिया। गोली जय के कंधे और उसका छर्रा सीने में लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बिसौली में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सीओ बिसौली सुनील कुमार ने बताया कि घायल युवक से बातचीत हुई है, उसने बताया कि पढ़ाई खर्च के लिए पिता से रुपये मांग रहा था, वह नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर गुस्से में पिता ने गोली मारी है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।