बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र में आठ वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। नाली विवाद की रंजिश में पिता–पुत्र ने किशोर की हत्या की, इसके बाद उसके शव को घर में ही दफना दिया। बाद में आरोपियों ने शव को निकालकर कॉलोनी के खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नझियाई चटईया कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री अंबर का बेटा सुभान बीते 16 नवंबर की शाम अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। 18 नवंबर को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस और परिवार दोनों ही खोजबीन में जुट गए। वहीं शनिवार सुबह कॉलोनी के खाली पड़े प्लॉट में एक बच्चे का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान शुभान के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल तीन टीमें लगाकर जांच तेज कर दी।
नाली विवाद से खुली रंजिश की कड़ी
जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि तीन साल पहले अंबर और पड़ोसी परिवार के बीच नाली से पानी निकासी को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई थी। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या वाले दिन गांव के अरबाज और उसके पिता जाकिर को सुभान के साथ देखा गया था।
कड़ाई से पूछताछ में कबूला अपराध
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने कुछ ही घंटों में अरबाज पुत्र जाकिर और जाकिर पुत्र किफायत को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने बताया कि 16 नवंबर को उन्होंने बदला लेने की नीयत से सुभान को सोनपापड़ी देने के बहाने घर बुलाया। मौका पाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने घर में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।
पुलिस की तलाशी तेज होने पर आरोपियों को डर लगा कि कहीं घर की तलाशी में राज न खुल जाए, इसलिए दोनों ने शुक्रवार रात शव को निकालकर पास के खाली प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने पिता–पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य नष्ट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


