उझानी(बदायूं)। उझानी कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत लऊआ में चोरों ने एक ही रात में कई स्थानों पर धावा बोलकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। गांव में चार जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
क्षेत्र के गांव लऊआ निवासी किसान राहुल सिंह के घर बीती गुरुवार रात परिवार समेत घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर की पिछली दीवार पर चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और कमरे का कुंडा काटकर भीतर दाखिल हो गए। इसके बाद अलमारी के लॉकर को तोड़कर करीब 80 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, तीन अंगूठियां, मंगलसूत्र और चांदी की पाजेब चोरी कर ली। इसके बाद चोर छत के रास्ते राहुल के तहेरे भाई और पड़ोसी सुरजीत सिंह के घर में दाखिल हो गए। चोरों ने घर का ताला और अलमारी का लॉकर तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। सुरजीत सिंह मुरादाबाद पुलिस में तैनात हैं और परिवार समेत वहां रहते हैं। वारदात के समय उनका घर बंद था।
चोरों का दुस्साहस यहीं नहीं थमा। उन्होंने इसी रात गांव में मिठाईलाल की दुकान को भी निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब दो हजार रुपये नकद और परचून का सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा गांव निवासी शिवेंद्र के घर के बाहर चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा का चार्जर भी चोरों ने उड़ा लिया।
एक ही रात में लगातार चार चोरी की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।


