उझानी: नगर में एक खाली मकान की दीवार ढहने से दो लोग दब कर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया, पीड़ित पक्ष ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बुधवार दोपहर नगर के मुहल्ला अयोध्यागंज में एक दीवार के नीचे दो लोग दब गए, दोपहर करीबन 1 बजे हसरत हुसैन पुत्र बन्ने मियां और नासिर पुत्र मेहंदी हसन गली से गुजर रहे थे। अचानक ही जावेद पुत्र हकले मास्टर के मकान की दीवार गिर गयी जिसके नीचे हसरत हुसैन, नासिर दब गए। हादसे में एक ठेला भी दीवार की चपेट में आ गये, दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर भी आसपास के लोग घरों, दुकानों से बाहर आ गए जिसके बाद लोगों ने ईटें हटाकर दोनों घायलों को निकालकर सीएचसी पहुँचाया गया। जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
हसरत हुसैन के पुत्र बंटी ने बताया कि जावेद अपने इस मकान में चिप्स बनाने का काम करता है, काफी वक्त से दीवार एक तरफ झुकी हुई थी जिस पर मुहल्लेवासियों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई थी लेकिन जावेद बात को अनसुना कर देता था। जावेद के घर के सामने रहने वाली नूरजहाँ ने बताया कि दीवार के नीचे तीन मुर्गी भी दब गयी है। उन्होंने बताया कि मुहल्ले के बच्चे भी अक्सर यहाँ खेलते रहते हैं, दीवार को लेकर कई बार कहा गया लेकिन जावेद कभी नहीं सुनता।
बंटी ने मुताबिक घटना के बाद भी जावेद ने लापरवाही मानने के बजाए अपने भाई कादिर व नाजिम के साथ मिलकर झगड़ा किया, फ़िलहाल बंटी ने थाने में तहरीर दी है। घटना के बाद मुहल्ले लोगों ने भी विरोध जताया है।