उझानी। यूपी में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है और स्कूलों में बच्चें पढ़ने के लिए अपनी दस्तक दे भी चुके है। शिक्षा महकमा कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र के दौरान मुफ्त किताबें बस्ते मुहैया करवा रहा है। लेकिन नगर में अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षा के नाम पर वसूली की चल रही है।
सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत मुफ्त किताबें बस्ते दिए जाते हैं। वहीं नगर के अशर्फी कन्या इंटर कॉलेज ने अध्यापिकाओं ने छात्राओं से वसूली का गन्दा खेल शुरू कर दिया है। ‘Badaun Today’ के एक्सक्लूसिव स्टिंग में छात्राओं ने इस वसूली का खुलासा किया है। छात्राओं ने बताया कि किताबों-बस्तों के नाम पर उनसे 50 रुपये मांगे गए हैं। छात्राओं ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक की क्लासटीचर ने 50 रुपये जमा करने को कहा है।
इस मामले में प्रभारी बीएसए राममूरत ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक तक मुफ्त किताबें-बस्ते हैं, अगर वसूली का ऐसा कोई मामला सामने आता है तो कार्यवाई की जाएगी।