बदायूं। काेरोना संक्रमण पर बचाव के लिए प्रशासन के नाइट कर्फ्यू के फैसले के बाद शुक्रवार को रात के 9 बजते ही जनपद की सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पुलिस सड़कों पर उतर आई। देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा छा गया। नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर निकलने वाले लोगों को समझाकर पुलिस ने घर भेजा। कुछ लोगों पर रात को कार्रवाई भी की गई।
डीएम दीपा रंजन के आदेश के बाद शुक्रवार रात शहर नाइट कर्फ्यू के साए में आ गया। गुलजार रहने वाले शहर के इलाके कबूलपुरा, सर्राफा बाजार में रात 9 बजे के पहले ही सन्नाटा छा गया और लोग घरों में कैद हो गए। सड़कों पर पुलिस के जवानों का मार्च शुरू हो गया। इस दौरान अफसर लाउडस्पीकर से लोगों से घरों में जाने की अपील करते रहे। ज्यादातर दुकानें बंद समय से पहले ही बंद हो गयीं। हालाँकि रोजवेज बस अड्डे पर यात्रियों की चहलकदमी जरुर नजर आई। खाने-पीने की वस्तुओं की खरीद और भंडारण के लिए किराना स्टोरों और फल-सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर दुकानों से हटाया।
हालाँकि कस्बा उझानी में सरकारी आदेश का पालन कराने के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं नजर आई। मुख्य चौराहे को छोडकर पुलिसकर्मी कहीं भी नहीं दिखे। पिछले साल के लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए इस बार भी बिल्सी, स्टेशन पर रोड पर दुकानें खुली हुई थी, लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। अब देखना अब यह है कि पहली रात छूट दी गई है या कोरोना कि तमाम गाइडलाइन के तरह ही यहाँ नाइट कर्फ्यू भी बेअसर रहेगा।