कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला अस्पताल में लापरवाही की हद पार कर दी गई। यहां अस्पताल की इमरजेंसी के फर्श पर घायल पड़े एक युवक का कुत्ता खून चाट रहा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आउटसोर्सिंग पर कार्य करने वाले छह स्वास्थ्य कर्मयों की सेवा समाप्त कर दी गई है। सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
गुरुवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक घायल व्यक्ति इमरजेंसी वार्ड में स्ट्रेचर के नीचे पड़ा हुआ था। उसके बदन से बह रहा खून फर्श पर फैल गया था जिसे एक बगल में मौजूद कुत्ता चाट रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया। वीडियो के आधार पर मामले की जांच के लिए एडीएम देवी तत्काल इमरजेंसी में पहुंचे। इस लापरवाही पर सीएमएस डा.एसके वर्मा ने स्टाफ नर्स सुनील कुशवाहा, रामआशीष यादव, वार्ड ब्वाय विजय बहादुर कुशवाहा, मनहरण शुक्ला, स्वीपर अर्जुन कुशवाहा व मुकेश कुमार की तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. उज्जवल सिंह के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने का निर्देश सीएमओ को दिया है।
वीडियो सामने आने के बाद सपा ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगीजी! आप अगर हिमाचल में झूठ बोलकर लौट आए हों तो कुशीनगर के अस्पताल का ये वीडियो देखकर शर्म कर लीजिए। सड़क दुर्घटना में घायल युवक लाईलाज फर्श पर पड़ा है और बहते रक्त को कुत्ता चाट रहा, जबसे यूपी में भाजपा सरकार बनी है तबसे यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं फर्श पर पड़ी हैं! शर्मनाक।
मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि जिला चिकित्सालय, कुशीनगर के इमर्जेंसी वॉर्ड में मरीज के पास कुत्ते के घूमने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैंने CMO, कुशीनगर को उक्त के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित कर रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए हैं।
घायल मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर
अस्पताल में दर्ज रिकार्ड के मुताबिक घायल युवक की पहचान जटहां बाजार थाना क्षेत्र के निवासी 25 वर्षीय बिट्टू जटहां के माघी कोठिलवां में ससुराल आए थे। उनके ससुर उमेश ने बताया कि बाइक से घर लौटते समय वह किन्नरपट्टी के पास गिर पड़े। मंगलवार की रात आठ बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एबुलेंस से उनको जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। वहां उपचार में लापरवाही और मरीज के फर्श पर पड़े होने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो घंटे बाद उनका उपचार शुरू हो सका और फिर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहां उपचार चल रहा है।