बदायूं। सावन के अंतिम सोमवार को होने वाले जलाभिषेक को लेकर बदायूं प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार देर रात कछला गंगा घाट और मुख्य कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार रात से बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीएम-एसएसपी ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और क्विक रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर सफाई, पेयजल, रोशनी, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित एजेंसियों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही, यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए और जरूरत के अनुसार क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी सक्रिय रखी जाए।
रूट डायवर्जन लागू: वहीं शनिवार रात से बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इस दौरान केवल कांवड़ियों के वाहन ही मुख्य मार्ग से गुजर सकेंगे जबकि अन्य भारी और हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। बरेली, कासगंज, आगरा, एटा और फर्रुखाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहनों व रोडवेज बसों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तय कर दिए गए हैं। स्थानीय मार्गों पर पुलिस तैनाती और यातायात नियंत्रण के इंतजाम भी किए गए हैं। फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा और दिल्ली की ओर से आने-जाने वाले भारी वाहनों और रोडवेज बसों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को बिसौली → सहसवान → गुन्नौर → नरौरा → अलीगढ़ मार्ग से भेजा जाएगा। इसी प्रकार आगरा से बरेली आने वाले वाहन अलीगढ़ → नरौरा → सहसवान → बिसौली होते हुए भेजे जाएंगे।
प्रशासन को इस बार सावन के अंतिम सोमवार पर भारी भीड़ की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज शनिवार से सोमवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम (एफआर) डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम (ई) डॉ. अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ नगर रजनीश उपाध्याय, सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।