ADVERTISEMENT
  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
Saturday, August 2, 2025
  • Login
Badaun Today
ADVERTISEMENT
  • उत्तर प्रदेश
  • जिला बदायूं
    • बिल्सी
    • शेखूपुर
    • सहसवान
    • दातागंज
    • बिसौली
  • बदायूं
  • उझानी
  • गांव की बात
  • विशेष
  • धर्म दर्शन
  • अपराध
  • हमारा कानून
No Result
View All Result
  • उत्तर प्रदेश
  • जिला बदायूं
    • बिल्सी
    • शेखूपुर
    • सहसवान
    • दातागंज
    • बिसौली
  • बदायूं
  • उझानी
  • गांव की बात
  • विशेष
  • धर्म दर्शन
  • अपराध
  • हमारा कानून
No Result
View All Result
Badaun Today
No Result
View All Result

मुंहनोचवा, चोटी कटवा, बच्चा चोर के बाद अब ड्रोन की अफवाह, लोगों को पीट रही है उन्मादी भीड़

by Badaun Today Staff
July 27, 2025
in जिला बदायूं
A A
मुंहनोचवा, चोटी कटवा, बच्चा चोर के बाद अब ड्रोन की अफवाह, लोगों को पीट रही है उन्मादी भीड़
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp
ADVERTISEMENT

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं समेत विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से रात के समय आसमान में ड्रोन की अफवाहों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। ड्रोन की अफवाह पर लोग हिंसक हो रहे हैं। विक्षिप्त से लेकर अज्ञात लोगों को चोर समझकर मारपीट की जा रही है। अफवाहों से दहशत फैलने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई गलत सूचनाओं से सनसनी फैली लेकिन बाद में यह खुलासा हो गया कि यह सभी फर्जी थीं। 

ADVERTISEMENT

पिछले एक सप्ताह से बदायूं जनपद में ड्रोन उड़ने की चर्चाओं में तेजी देखी गई है। लोगों का कहना है कि रात में आसमान में रंग-बिरंगी लाइटों के साथ ड्रोन उड़ते दिखाई देते हैं। लोगों का मानना है कि ड्रोन के जरिए बदमाश लोगों की रेकी कर रहे हैं। इसके बाद चोरी की घटनाएँ अंजाम दी जाती हैं। उझानी के मोहल्ला किलाखेड़ा, अयोध्यागंज में बीती रात ओगों ने ड्रोन उड़ने का दावा किया है। कुछेक लोगों ने वीडियो भी बनाए हैं जिसमे आसमान में रंगबिरंगी लाईट नजर आ रही है। वजीरगंज के गांव पुसगवां और कर्रगांव में बृहस्पतिवार रात ड्रोन उड़ने की अफवाहों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से टॉर्च लगाकर आसपास ड्रोन की तलाश की लेकिन कुछ नहीं मिला। कुंवरगांव कस्बे में भी लोग ड्रोन की अफवाहों पर सड़क पर आ गए।

बेगुनाहों को मिल रही सजा: ड्रोन और चोरों की दहशत में बेगुनाहों को सजा मिल रही है। शहर से लेकर देहात तक ड्रोन के शोर की वजह से रात के वक्त में लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। गश्त करने वाले लोग जरूरी कामों से उधर से गुजरने वाले लोगों को चोर समझकर पकड़ने के बाद पीट रहे हैं। पुलिस भी इसको लेकर लगातार भागदौड़ कर रही है। उझानी में मानकपुर रोड पर काशीराम आवास में बीती रात ड्रोन की अफवाहों पर एकजुट हो गए। इस दौरान लोगों ने बकरी लेकर गुजर रहे एक पशुपालक को दौड़ा दिया, गनीमत रही कि वो लोगों के हाथ नहीं आया। 

क्षेत्र के गाँव अढौली गांव में शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे के आसपास छत व घर के आंगन में सो रहे ग्रामीणो ने तीन चार ड्रोन उड़ते देखे तो एक दूसरे को आवाज दी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान रात में गांव में घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया और पुलिस को सूचना दी। जाँच में सामने आया कि युवक सिरासौल निवासी है और अपनी बहन से घर जा रहा था।

वहीं वजीरगंज में शुक्रवार रात पपगांव में करीब तीन बजे कार सवार लोग बगरैन से बरीपुरा जाने वाले मार्ग पर एक बंद पड़े भट्टे के पास पहुंचे थे। यहां खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने उनको ड्रोन उड़ाने वाला चोर समझा और घेराबंदी करके एक को मौके से पकड़ लिया। जबकि दो लोग भाग गए। किसानों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस चौकी बगरैन भेज दिया। पुलिस भागे दो लोगों की तलाश में जुट गई। उसके बाद करीब चार बजे भट्टे से ग्रामीणों ने एक और युवक को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान तीसरा युवक भी एक खेत से निकला तो उसे भी पकड़ लिया और पीटा। ग्रामीणों ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जाँच में सामने आया कि युवक बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव खेराती नगला का रामवीर है। वह अपने दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पपगांव पहुंचा था।

सहसवान में शनिवार रात छत पर आराम कर रहे लोगों में ड्रोन उड़ने की अफवाह से भय का माहौल बन गया। इस दहशत के चलते नगरवासियों ने रात भर जागकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर गश्त लगाई। करीबन दो बजे लोगों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि युवक अपना काम खत्म करके घर जा रहा था।

बदायूं तक सीमित नहीं हैं मारपीट की घटनाएँ: ड्रोन की उड़ानों ने ग्रामीणों में इतना डर पैदा कर दिया है कि लोग रातभर जागकर छतों और सार्वजनिक स्थानों पर पहरा दे रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर ड्रोन के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे अफवाहों को और हवा मिल रही है। इस वजह से लोग आम आदमी को पीट रहे हैं।

  • बरेली में बुधवार रात प्रेमिका से मिलने आए एक युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। गांव वालों को शक हो गया था कि वो ड्रोन चोर है। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन करके जानकारी दी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से छुड़ाया।  इसके बाद पुलिस युवक को थाने लेकर गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। उसे नहीं पता था कि गांव में ड्रोन को लेकर इतना डर फैला है।
  • संभल में छह मजदूर हरियाणा के पानीपत से लौट रहे थे। रास्ता भटक जाने पर उन्होंने गांव में पूछा। ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने वाला चोर समझ कर उनकी गाड़ी तोड़ दी और जमकर पीटा। संभल में ही दो बाइक से कांवड़ की झांकियां देखने के लिए गए थे। घर लौटते समय कुछ लोगों ने ड्रोन वाले चोर होने का शोर मचा दिया और आसपास के एकत्र हुए लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद मारपीट की। भीड़ ने खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा। अधमरी हालत में भीड़ ने दोनों को छोड़ा जब पुलिस पहुंची तो अस्पताल भर्ती कराया गया।
  • अमरोहा के नसीरपुर गांव की में उमर चौधरी और इस्लाम चौधरी नामक दो भाई अपने आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। रात में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख चोर समझ लिया और उन पर हमला बोल दिया।
  • अमरोहा में ही हसनपुर के मंगरौली गांव में एक मानसिक रूप से कमजोर शख्स को गांववालों ने चोर समझकर पीट डाला। पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह गांव कैसरा में प्रेमिका से मिलने जा रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। शनिवार रात भी डिडौली के गांव शाहपुर में चोर के शक में युवक को पकड़ लिया। वह अमरोहा से अपने अपने घर जा रहा था। उसके साथ मारपीट की। हंगामा हुआ तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसे छुड़ाया तथा थाने ले गई।
  • हापुड़ में पावटी गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक पकड़कर पीट दिया, बाद में पता चला कि वो अपने घर जा था था। सिंभावली के गांव बक्सर में चोर समझकर एक व्यक्ति पीटा गया।। हापुड़ के मोती कालोनी में चोर समझकर एक युवक को बेरहमी से पीटा गया।
  • मुरादाबाद के बिलासपुर के कुइयां गांव के पास पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मियों को लोगों ने दबोच लिया था और फिर उनके साथ मारपीट की। किसी तरह ये लोग भाग निकले और अपनी जान बचाई।
  • मुरादाबाद में ही सैदनगर पुलिस चौकी के कागानगला गांव में ड्रोन की दहशत में कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया था, जिसकी पिटाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा अजीमनगर थाना क्षेत्र के सींगनखेड़ा गांव में भी ड्रोन के शोर के बीच ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा और फिर उनकी पिटाई कर दी। वह किसी काम से गांव से गुजर रहे थे।

पहली बार नहीं फैली ऐसी अफवाहें: ड्रोन से पहले कुछ सालों से ‘चोटी कटवा’ की अफवाह ने लोगों का रात दिन का सुकून छीन लिया था। उससे पहले एक बार रात में भूकंप की अफवाह से गांव के गांव बाहर सड़कों पर आ गए थे। रातभर घरों में नहीं गए थे। नोटबंदी के दौरान ही एक अफवाह थी कि नमक खत्म हो रहा है। तो लोग नमक खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। पत्थर वाला नमक तक दुकानदारों का बिक चुका था।

  • साल 2017 में अगस्त के महीने में दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अफवाह फैली कि रात में कोई महिलाओं की चोटी काट रहा है।  यह अफवाह जंगल की आग की तरह फैल गई। यहां तक कि लोग अपने घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने लगे और दीवारों पर हल्दी के छाप भी लगाए जाने लगे हालांकि यह सारी सूचनाएं निराधार ही निकलीं और अफवाहों पर बाद में विराम लग गया। इन राज्यों के कई इलाकों में चोटी कटने के शक में पिटाई की घटना सामने आई। इसी अफवाह में लोगों की जान भी चली गयी।
  • इसी तरह 2001 में मंकी मैन की अफवाह फैली।  दिल्ली, एनसीआर समेत कई इलाकों में लोग घर से बाहर निकलने में कतराने लगे। मंकी मैन के बारे में अफवाह थी कि उसके शरीर पर काले-घने बाल हैं और चेहरा हेलमेट से ढका रहता है। इन अफवाहों के साथ-साथ कई ऐसे लोग भी सामने आए, जिनका दावा था कि उन पर मंकी मैन ने अटैक किया है। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इन दावों की जांच की तो कोई प्रूफ नहीं मिला।
  • सिलबट्टे वाली बुढ़िया की अफवाह 2015 में देखी गई। बिहार, दिल्ली और एनसीआर समेत कई हिस्सों में अफवाह फैली कि बुढ़िया सिलबट्टे से पिटाई कर देती है। लोगों का कहना था कि बुढ़िया के डर से लोग अपने घर के सिलबट्ट को छिपाकर रखने लगे हैं। ये अफवाह भी झूठी निकली लेकिन इसने बड़ी संख्या में लोगों को परेशान किए रखा।
  • इन सभी अफवाहों में सबसे तेजी से फैलने वाली मुंहनोंचवा की खबर थी। 2002 में यूपी के ज्यादातर इलाकों में मुंहनोंचवा की अफवाह से दहशत बनी थी।  लोगों ने छतों पर सोना छोड़ दिया था। कोई इंसान, कोई मशीन या एलियन… जिसके मन में जो आता, वो लोगों के बीच खड़ा होकर मुंहनोचवा की अपनी परिभाषा दे देता लेकिन ज्यादातर लोगों का दावा था कि यह एक उड़ने वाली चीज है, जिसके अंदर से लाल, पीली और हरी लाइट जलती है और ये अंधेरे में मुंह नोच कर भाग जाता है। यह भी कि वह रहस्यमयी चीज लाल और नीले रंग की होती है। बाद में ये सभी सूचनाएं और खबरें निराधार निकलीं। लेकिन इसने लंबे समय तक लोगों में दहशत बनाए रखी थी।
  • इसके अलावा बच्चा चोरी की अफवाह भारत में समय-समय पर फैलती रही है। साल 2017 से इसका दायदा काफी बढ़ गया। सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप ने इस डर को इतना बढ़ा दिया कि कई राज्यों में भीड़ ने शक के आधार पर लोगों को पीटा गया। सबसे पहली बड़ी घटना वर्ष 2017 में झारखंड के सरायकेला जिले में सामने आई, जहां बच्चा चोरी की अफवाह के चलते सात लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत तमाम राज्यों ने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

ज्‍यादातर घटनाएं अफवाह: ड्रोन उड़ने की चर्चाएँ ज्यादातर ये अफवाहें हैं, अभी तक इनमें कोई सच नहीं मिला है। पहली कैटेगिरी तो कुछ खुराफती लोग हैं, जो अफवाह फैलाने के लिए ड्रोन उड़ा रहे हो सकते हैं हालाँकि ऐसे एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। दूसरी कैटेगिरी में लोग रात में एयरोप्लेन की लाइट को ही ड्रोन समझ रहे हैं। तीसरी कैटेगरी में किसी ने नहीं देखा। सोशल मीडिया में कोई वीडियो देख लिया, बस किसी ने हल्ला मचा दिया कि ड्रोन है, ड्रोन है। एक चौथी कैटेगिरी उन लोगों की भी हैं जिन्हें अफवाह फैलाने, हंगामा करने में मजा आता है।

ऐसी स्थिति में आमजन क्या करें: अगर आपको वाकई लगता है कि आपके इलाके में कोई ड्रोन उड़ रहा है तो  तो 112 पर सूचना दें। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं। बिना पुष्टि के कोई सूचना न साझा करें। सुनी सुनाई बातों का बिना पुष्टि के ध्यान न दें। पुराने फोटो या वीडियो को नए घटनाक्रम बता कर ग्रुपों में शेयर न करें। इंटरनेट मीडिया पर लाइक / वायरल होने के लिए भ्रामक या सनसनीखेज पोस्ट न करें।

ShareTweetSend
Previous Post

कांवड़िये की मौत के बाद बवाल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग, चालक को पेड़ से बाधंकर पीटा

Next Post

ड्रोन वाला चोर समझकर फेरीवाले को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On Facebook

Advertisement

Currently Playing
Badaun Today

©2024 BadaunToday

Navigate Site

  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

Follow Us

No Result
View All Result
  • उत्तर प्रदेश
  • जिला बदायूं
    • बिल्सी
    • शेखूपुर
    • सहसवान
    • दातागंज
    • बिसौली
  • बदायूं
  • उझानी
  • गांव की बात
  • विशेष
  • धर्म दर्शन
  • अपराध
  • हमारा कानून

©2024 BadaunToday

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In
error: Content is protected !!