उझानी(बदायूं)। उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। एक कांवड़िये की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा गया। घटना से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा कोतवाली क्षेत्र में बुटला बोर्ड गांव के नजदीक हुआ। कांवड़िया अंकित(15) पुत्र नरेन्द्र निवासी भगवानपुर थाना भूता जनपद बरेली अपने जत्थे के साथ गंगाजल लेने कछला घाट से वापस आ रहा था। रास्ते में जत्था कुछ देर के लिए सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा। इसी दौरान अंकित भी हाईवे के किनारे लेट गया। इसी बीच कांवड़ियों का एक अन्य जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कछला से लौट रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर, साइड में खड़ी डीजे से लदी एक ट्रॉली से टकरा गया। टक्कर लगते ही ट्रॉली आगे खिसक गई और आराम कर रहे अंकित के ऊपर चढ़ गई। ट्रॉली के पहियों की चपेट में आने से अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने दूसरे जत्थे पर हमला बोल दिया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक कांवड़िये लल्ला बाबू पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम दावीखेड़ा थाना नवाबगंज जनपद बरेली को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसको बुरी तरह पीटा। इसके बाद ट्रैक्टर में जमकर तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।
पीएसी ने संभाला माेर्चा
वहीं हालत पर काबू पाने के लिए पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची। दमकल टीम भी बुला ली गई। टीम ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस ले गई। मारपीट में छह से अधिक कांवड़िये घायल हुए हैं। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोनों गुटों को समझाकर शांत कराया गया है। मौके पर पीएसी के साथ कई थानों का फोर्स तैनात है।
डीएम-एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
घटना के बाद डीएम अवनीश कुमार, एससएपी डॉ. ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंचा। डीएम-एसएसपी ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस को दिशा निर्देश देकर घायल कांवड़ियों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि अपनी ही ट्रैक्टर-टॉली के आगे सड़क किनारे कांवड़िया अंकित लेटा हुआ था। इस दौरान पीछे से आए कावड़ियों के ट्रैक्टर ने आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से अंकित की मौत हो गई। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।