बिल्सी(बदायूं)। जनपद में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को लेखपाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो दिन पहले भी एक लेखपाल को गिरफ्तार किया गया था।
बिल्सी थाना क्षेत्र के बड़रौनी गांव निवासी हरवेंद्र ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनके इलाके में तैनात लेखपाल चंद्रप्रकाश हैसियत प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाया और पीड़ित द्वारा लेखपाल को बिल्सी तहसील के पास बुलाया गया। जैसे ही हरवेंद्र ने रुपये दिए वैसे ही लेखपाल को टीम ने रंगेहाथ पकड़ा लिया। पकड़े जाने के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी चंद्रप्रकाश को सीधे थाना कुंवरगांव ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है, जिसे सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है। लेखपाल चंद्रप्रकाश संभल जिले के थाना जुनावई इलाके के कादराबाद गांव का रहने वाला है।
सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी लेखपाल को बरेली की अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले मंगलवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी लेखपाल संजीव कुमार व उसके साथी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। टीम दोनों को बिनावर थाने ले गई, जहां दोनों से पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। बुधवार को दोनों को जेल भेजा गया। लेखपाल ने अपने साथी की मदद से एक ग्रामीण से जमीनकी ठीयाबंदी के नाम पर दस हजार रुपये मांगे थे।