Site icon Badaun Today

उझानी: अवैध रूप से रेलवे टिकट बना रहा बुकिंग एजेंट गिरफ्तार

उझानी। रेल सुरक्षा बल द्वारा नगर के एक कम्प्यूटर सेंटर एवं लोकवाणी केंद्र में छापामार कार्रवाई कर रेलवे की टिकट का अवैध कारोबार करने वाले एक आरोपी का गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीबन 15 हजार रुपये के टिकट बरामद हुए हैं। इसके अलावा उसका कम्प्यूटर भी जब्त कर लिया गया है।

सोमवार सुबह बदायूं आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव ने अपनी टीम के साथ नगर के भल्ला मैमिया मार्केट स्थित खन्ना कम्प्यूटर सेंटर एवं लोकवाणी केंद्र पर छापा मारा। दुकान से गाँव तेहरा निवासी राजेश कुमार पुत्र रामदत्त को गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास से आरपीएफ ने 8054 रुपये के पांच आरक्षित ई-टिकट, 140 रुपये का एक काउंटर टिकट, 6548 रुपये के इस्तेमाल किए जा चुके 3 टिकट मिले हैं। इसके अलावा सात आरक्षण मांगपत्र और 34903 रुपये बरामद किए हैं।

आरपीएफ ने आरोपी का कम्प्यूटर भी जब्त कर लिया है सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि युवक पर रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version