कछला(बदायूं)। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। राजस्थान से अस्थि विसर्जन के लिए आए एक ही परिवार के 6 सदस्य गंगा स्नान के दौरान डूब गए। इनमें से चार को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया लेकिन दो किशोर अब भी लापता हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र से अवंरीश सिंह के अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के लगभग 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से कछला गंगा घाट पहुंचे थे। धार्मिक अनुष्ठान के बाद परिजन गंगा स्नान कर रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। अचानक पानी का बहाव तेज होने से 6 लोग डूबने लगे। घाट पर चीख-पुकार मच गई। गोताखोरों की मदद से गौरव (21) पुत्र विजय सिंह, दीवान (17) पुत्र वीरो सिंह, मोनू (18) पुत्र इंद्र कुमार और राजरानी (17) पुत्री वीरो सिंह को बचा लिया गया लेकिन स्नान के दौरान डूबे सुमित (17) पुत्र विजय सिंह और समीर (16) पुत्र रामवीर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। दोनों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं। बचाए गए सभी लोगों को उझानी सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजरानी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। घाट पर मौजूद हर आंख नम हो गई। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह कोई पहली घटना नहीं है जब कछला घाट पर गंगा स्नान के दौरान हादसा हुआ है। गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन और धार्मिक स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन घाट पर सुरक्षा इंतजाम न के बराबर हैं। साथ ही कई बार लोगों को चेताया जाता है कि वे गहरे पानी में न जाएं लेकिन श्रद्धालु चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं।