कछला(बदायूं)। उझानी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग के लिए निकले रेलवेकर्मी का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है। वह बीते एक सप्ताह से लापता थे। कई दिनों तक चली तलाश के बाद शनिवार को गोताखोरों को उनका शव मिला।
कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया निवासी 25 वर्षीय अरविंद बाबू पुत्र यादराम ठेके पर रेलवे में कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार(19 दिसम्बर) रात करीब आठ बजे से अपने सहकर्मी मदन के साथ रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग पर निकले थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे के बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो सका। सुबह नौ बजे तक घर न लौटने पर परिजनों ने अरविंद के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद सहकर्मी मदन से संपर्क किया गया। मोबाइल लोकेशन कछला रेलवे पुल के पास मिलने पर आशंका हुई कि अरविंद पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गए होंगे।
सूचना मिलने के बाद परिजन और रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे। निजी गोताखोरों की मदद से गंगा में पहले नाव के जरिए और फिर जाल डालकर खोजबीन कराई गई लेकिन कई दिनों तक कोई सुराग नहीं लग सका। इस दौरान भाई राकेश बाबू ने उझानी कोतवाली में अरविंद की गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज कराई।
लगातार तलाशी अभियान के बाद शनिवार(27 अगस्त) को गोताखोरों को गंगा नदी से अरविंद बाबू का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं।


