बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर तिराहे के पास एक कार राजमिस्त्री के शव को 10 किलोमीटर तक घसीट कर ले आई और चालक को पता ही नही चला। पीछे चल रहे एक अन्य वाहन चालक ने कार चालक को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार के नीचे से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर की मंडी समिति निवासी परवेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार शाम कादरचौक थाना क्षेत्र के असरसी गांव स्थित अपनी खाद-बीज की दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। शुक्रवार देर शाम उनकी कार लालपुल के पास पहुंची। इसी दौरान पीछे से आए एक स्कार्पियो सवार ने ओवरटेक करते हुए कार चालक को अवगत कराया कि उनकी कार के नीचे कोई युवक खिचड़ता हुआ आ रहा है। चालक ने कार रोकी तो उसके होश उड़ गए। कार के नीचे युवक का शव था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की जेब चेक की, जिसमें आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक बिल्सी थाना क्षेत्र गांव रायपुर निवासी घलेंद्र पुत्र चुन्नी लाल पाया गया। घलेन्द्र राजमिस्त्री का काम करता था।
वहीं कार चालक प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रास्ते में उनकी कार से किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है, फिर युवक कार में कैसे फंसा इसकी जानकारी नहीं है। असरासी पेट्रोल पंप के नजदीक कार में आवाज हुई थी, बाद में बंद हो गई थी। सोचा कि कार में कुछ फँसकर निकल गया है। उस समय बारिश हो रही थी और गाड़ी तेज रफ्तार में थी इसलिए उसने वाहन को बिना रोके बदायूं की ओर बढ़ा दिया।
घटना को लेकर सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


