उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र में बितरोई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे के बाद बरेली-कासगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।
मालगाड़ी बरेली से कासगंज जा रही थी। करीबन साढ़े 9 बजे मालगाड़ी उझानी स्टेशन से निकलकर वितरोई रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तभी मालगाड़ी के इंजन के पीछे वाला डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा नील गाय की वजह से हुआ, उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के चलते बरेली–कासगंज रेलखंड से गुजरने वाली यात्री और मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ है। घटना के बाद रेलकर्मी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। रेलवे द्वारा पटरियों की जांच की जा रही है और जल्द ही यातायात बहाल करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियातन बरेली से कासगंज की ओर जा रही एक अन्य मालगाड़ी को उझानी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है।
उझानी रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक केपी सिंह ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने के लिए कासगंज से क्रेन रवाना कर दी गई है। डिब्बा हटाने और ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित करने में करीब चार घंटे का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होते ही रेल यातायात को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।


