उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन वारदातों को सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से भाग जाते हैं। बीती रात चोरों ने संजरपुर गांव में तीन घरों को निशाना बनाया। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी है।
थाना क्षेत्र गांव संजरपुर निवासी सत्येन्द्र मौर्य ने बताया कि मंगलवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। आधी रात बदमाश पीछे की दीवार से चढ़कर चोर घर में दाखिल हुए। पीड़ित के अनुसार कमरे का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे चांदी के खडुआ, पाजेब हसली, सोने के कुंडल, टीका, 8 किग्रा. देसी घी और 40 हजार रुपये की नकदी ले गए। घटना के समय परिवार को भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी हुई। सत्येन्द्र ने बताया कि करीबन ढाई लाख का नुकसान हुआ है।
दूसरी घटना, गांव में ही ब्रजेश के घर में चोर दीवार फांदकर दाखिल हुए। पीड़ित के अनुसार चोर ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने की जंजीर, कुंडल, चांदी की पाजेब समेत सात हजार रुपये की नकदी ले गए। इसके अलावा चोरों ने विपनेश मौर्य के घर से सोने के कुंडल, चांदी की पाजेब और खडुआ पार कर दिया। तीन घरों में चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनाओं का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस पस्त, लगातार हो रही चोरी
उझानी क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते कस्बे से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोर तीन-चार महीने से एक के बाद एक चोरियां करते जा रहे हैं और पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं।


