बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र में शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पैरों में गोली लगी है। एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम अपने अपने स्तर से क्षेत्र में सक्रिय थीं। बृहस्पतिवार तड़के मुखबिर ने सूचना दी कि सेल्समैन मुकेश की हत्या करने वाले बदमाश बाइक से चकोलर गांव की तरफ से कुंवरगांव आ रहे हैं। इस सूचना के बाद कुंवरगांव थाने की टीम गंगा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड के किनारे लग गई। चकोलर मोड़ की तरफ से बाइक आई तो उसे रोकने का प्रयास किया। जिसपर बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को घेर लिया। फायरिंग में तीनों बदमाश व सिपाही अनुज कुमार गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ सिटी ने बताया कि बदमाशों से तीन तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। घटना से संबंधित कुछ धनराशि भी बदमाशों के पास मिली है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के बाद घटना का खुलासा एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस लाइन सभागार में करेंगे।
दो बदायूं और एक कासगंज का निवासी
बदमाशों में मोहित और इरफान बदायूं के कादरचौक के रहने वाले हैं जबकि श्याम सिंह कासगंज का निवासी है। वह फिलहाल उझानी कस्बे में रह रहा था। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। आरोपियों ने बताया कि मुकेश ने जब लूट का विरोध किया तो उन्होंने गोली मार दी। गल्ले से कैश नहीं निकाल सके, इसलिए जो पैसे मुकेश के हाथ में थे, वही लेकर भागे। गोली की आवाज से लोग इकट्ठा न हो जाएं, इस डर से जल्दबाज़ी में भागना पड़ा।
बता दें कुंवरगांव में मंगलवार देर रात शराब के सेल्समैन मुकेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आहूजा ग्रुप के एमडी सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सुपारी देकर सेल्समैन की हत्या कराई गई है।