Site icon Badaun Today

यूपी में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेंगी सख्त पाबंदियां

लखनऊ। यूपी में आशिंक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान लॉकडाउन की सख्ती पूरी तरह से बरकरार रहेगी।

यूपी सरकार के मुताबिक अब 17 मई की सुबह 7 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आवाजाही की छूट रहेगी। कल सुबह ही यूपी में लॉकडाउन की मियाद खत्म हो रही थी, लेकिन अब बंदिशों को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर हफ्ते प्रदेश में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था। साथ ही नाईट कर्फ्यू भी जारी है।

वहीं यूपी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए घर-घर जांच अभियान किया है। इस दौरान गांव के हर व्यक्ति के बारे में जानकारी ली जाएगी, जिन लोगों में कोरोना के लक्षण होंगे अथवा जो दूसरे प्रदेश से लौट कर आए हैं उनकी कोविड जांच की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Exit mobile version