Site icon Badaun Today

Lok Sabha Election 2024: यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव, जानिए कब-कहां डाले जाएंगे वोट?

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज एलान किया गया। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान किया। लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं। यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा और सारे नतीजे 4 जून को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया। उनके ऐलान के बाद देश में आम चुनाव की डुगडुगी बज गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से चुनावी त्योहार में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में हम पर्व के रूप में इस चुनाव को स्वच्छ माहौल में संपन्न कराएंगे। देश में 97 करोड़ मतदाताओं की चर्चा की। देश में 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे। देश में 10 लाख पोलिंग बूथ पर चुनाव होगा। राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।

7 चरणों में होगा चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण का मतदान होगा।

लोकसभा सीटमतदान चरण और तारीख
सहारनपुरपहला चरण, 19 अप्रैल
कैरानापहला चरण, 19 अप्रैल
मुजफ्फरनगरपहला चरण, 19 अप्रैल
बिजनौरपहला चरण, 19 अप्रैल
नगीनापहला चरण, 19 अप्रैल
मुरादाबादपहला चरण, 19 अप्रैल
रामपुरपहला चरण, 19 अप्रैल
सम्भलतीसरा चरण, 07 मई
अमरोहादूसरा चरण, 26 अप्रैल
मेरठदूसरा चरण, 26 अप्रैल
बागपतदूसरा चरण, 26 अप्रैल
गाजियाबाददूसरा चरण, 26 अप्रैल
गौतम बुद्ध नगरदूसरा चरण, 26 अप्रैल
बुलंदशहरदूसरा चरण, 26 अप्रैल
अलीगढ़दूसरा चरण, 26 अप्रैल
हाथरस तीसरा चरण, 07 मई
मथुरातीसरा चरण, 07 मई
आगरातीसरा चरण, 07 मई
फतेहपुर सीकरीतीसरा चरण, 07 मई
फिरोज़ाबादतीसरा चरण, 07 मई
मैनपुरीतीसरा चरण, 07 मई
एटातीसरा चरण, 07 मई
बदायूंतीसरा चरण, 07 मई
आंवलातीसरा चरण, 07 मई
बरेलीतीसरा चरण, 07 मई
पीलीभीतपहला चरण, 19 अप्रैल
शाहजहांपुरचौथा चरण, 13 मई
लखीमपुर खीरीचौथा चरण, 13 मई
धौरहराचौथा चरण, 13 मई
सीतापुरचौथा चरण, 13 मई
हरदोईचौथा चरण, 13 मई
मिश्रिखचौथा चरण, 13 मई
उन्नावचौथा चरण, 13 मई
मोहनलालगंजपांचवा चरण, 20 मई
लखनऊपांचवा चरण, 20 मई
रायबरेलीपांचवा चरण, 20 मई
अमेठीपांचवा चरण, 20 मई
सुल्तानपुरछठा चरण, 25 मई
प्रतापगढ़छठा चरण, 25 मई
फर्रूखाबादचौथा चरण, 13 मई
इटावाचौथा चरण, 13 मई
कन्नौजचौथा चरण, 13 मई
कानपुरचौथा चरण, 13 मई
अकबरपुरचौथा चरण, 13 मई
जालौनपांचवा चरण, 20 मई
झांसीपांचवा चरण, 20 मई
हमीरपुरपांचवा चरण, 20 मई
बांदापांचवा चरण, 20 मई
फतेहपुरपांचवा चरण, 20 मई
कौशाम्बीपांचवा चरण, 20 मई
फूलपुरछठा चरण, 25 मई
प्रयागराजछठा चरण, 25 मई
बाराबंकीपांचवा चरण, 20 मई
फैजाबादपांचवा चरण, 20 मई
अम्बेडकरनगरछठा चरण, 25 मई
बहराइचचौथा चरण, 13 मई
कैसरगंजपांचवा चरण, 20 मई
श्रावस्तीछठा चरण, 25 मई
गोंडापांचवा चरण, 20 मई
डुमरियागंजछठा चरण, 25 मई
बस्तीछठा चरण, 25 मई
सन्त कबीर नगरछठा चरण, 25 मई
महाराजगंजसातवां चरण, 01 जून
गोरखपुरसातवां चरण, 01 जून
कुशीनगरसातवां चरण, 01 जून
देवरियासातवां चरण, 01 जून
बांसगांवसातवां चरण, 01 जून
लालगंजछठा चरण, 25 मई
आज़मगढ़छठा चरण, 25 मई
घोसीसातवां चरण, 01 जून
सलेमपुरसातवां चरण, 01 जून
बलियासातवां चरण, 01 जून
जौनपुरछठा चरण, 25 मई
मछलीशहरछठा चरण, 25 मई
गाजीपुरसातवां चरण, 01 जून
चन्दौलीसातवां चरण, 01 जून
वाराणसीसातवां चरण, 01 जून
भदोहीछठा चरण, 25 मई
मिर्जापुरसातवां चरण, 01 जून
राबर्ट्सगंजसातवां चरण, 01 जून

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग चरणों का लोकसभा चुनाव कार्यक्रम

पहला चरण
नामांकन शुरू 20 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च
नामांकन की जांच 28 मार्च
नाम वापसी 30 मार्च
मतदान 19 अप्रैल
मतगणना 04 जून

दूसरा चरण
नामांकन शुरू 28 मार्च
नामांकन की अंतिम तारीख 04 अप्रैल
नामांकन की जांच 05 अप्रैल
नाम वापसी 08 अप्रैल
मतदान 26 मई
मतगणना 04 जून

तीसरा चरण
नामांकन शुरू 12 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल
नामांकन की जांच 20 अप्रैल
नाम वापसी 22 अप्रैल
मतदान 07 मई
मतगणना 04 जून

चौथा चरण
नामांकन शुरू 18 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल
नामांकन की जांच 26 अप्रैल
नाम वापसी 29 अप्रैल
मतदान 13 मई
मतगणना 04 जून

पांचवां चरण
नामांकन शुरू 26 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 03 मई
नामांकन की जांच 04 मई
नाम वापसी 06 मई
मतदान 20 मई
मतगणना 04 जून

छठा चरण
नामांकन शुरू 29 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख 06 मई
नामांकन की जांच 07 मई
नाम वापसी 09 मई
मतदान 25 मई
मतगणना 04 जून

सातवां चरण
नामांकन शुरू 07 मई
नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई
नामांकन की जांच 15 मई
नाम वापसी 17 मई
मतदान 01 जून
मतगणना 04 जून

2014 और 2019 के चुनाव में यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (एनडीए) संग यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती थीं। बीजेपी 71 और अनुप्रिया पटेल की अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के चलते बीजेपी का समीकरण गड़बड़ा गया था। बीजेपी गठबंधन 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें ही जीत सका था, इस तरह से उसने 2014 की जीती अपनी 9 सीटें 2019 में गंवा दी थी।

Exit mobile version