बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र हैरतअंगेज मामला मामला सामने आया है। शादी के 32 साल साल बाद महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई। महिला के 9 बच्चे हैं, जिनमें 3 की शादी भी हो चुकी है। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला को प्रेमी के हवाले कर दिया।
क्षेत्र के एक गांव जलालपुर निवासी ओमपाल ने 32 साल नीलम से शादी की थी। ओमपाल दिल्ली में नौकरी करता है। सबसे बड़ा बेटा कौशल 30 साल का है, उससे छोटा नीरज (28) था। नीरज ने पिछले साल फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था। इसके अलावा प्रीति उर्फ पिंकी (25), गौरव (22), शिवानी (19), निखिल (17), श्यामसुंदर (16), अखिलेश (12) और सबसे छोटी अंजलि (10) है। 52 वर्षीय महिला महिला के एक बेटे व दो बेटियों की शादी हो चुकी है। इसी साल दो जून को नीलम ने बच्चों से कहा कि वह नदी में कूदने जा रही है। यह सुनकर 10 साल की बेटी ने पिता ओमपाल को फोन कर बताया। ओमपाल ने गंगा किनारे पत्नी को ढूंढा लेकिन नीलम नहीं मिली। जब पत्नी का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि नीलम अपने प्रेमी पप्पू (35) के साथ रहने लगी है। इसके बाद 1 जुलाई को पुलिस नीलम को अपने साथ ले आई और उसे ओमपाल के हवाले कर दिया। नीलम ने पति से वादा किया कि अब वह आगे ऐसा कभी नहीं करेगी। इस पर ओमपाल ने उस पर विश्वास कर माफ कर दिया था लेकिन एक महीने बाद दो जुलाई को नीलम फिर प्रेमी के पास चली गई। और इस बार अपनी 10 साल की बेटी अंजलि को भी साथ ले गई।
वहीं पत्नी की हरकतों से परेशान ओमपाल ने पप्पू और उसके भाई वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया। जब नीलम को इसकी भनक लगी तो वो 10 सितंबर को थाने पहुंची। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। महिला ने बयान दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। उसे पति व बच्चों से कोई मतलब नहीं है। यह सुनकर परिवार की पैरों तले जमीन खिसक गयी। बयान सुनने के बाद कोर्ट ने प्रेमी के साथ भेजने के निर्देश दिए। महिला प्रेमी संग चली गई। पति व बच्चे मायूस होकर घर लौट गए।
जमीन-जेवर भी साथ ले गई: ओमपाल ने बताया कि मैंने अपनी मेहनत से कमाकर खरीदी 3.5 बीघा जमीन पत्नी के नाम की थी। इस जमीन की कीमत 15 से 18 लाख रुपए है। वो बहू के जेवर भी वह अपने साथ ले गई। मेरी 10 साल की बेटी भी साथ ले गई है। ओमपाल का कहना है कि 10 साल की बेटी का मां के साथ रहना उचित नहीं है और जमीन भी उसे वापस मिलनी चाहिए।
शादी में हुई थी पहली मुलाकात: नीलम की पप्पू यादव से मुलाकात नौगवां नसीरनगर में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। घंटों फोन पर बातचीत होती और आखिरकार दोनों ने साथ भागने का फैसला कर लिया।