बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शरीर से जेवर उतार लिए गए। ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह खून से लथपथ शव देखा। परिजन पड़ोस के हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है।
क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी मनवीर सिंह (35) हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। मानवीर सिंह पत्नी व बच्चों के साथ हापुड़ जिले में ही रहते हैं। उनके पिता की मौत हो चुकी है जबकि घर में मां रातरानी अकेली रहती थी। सोमवार रात रातरानी घर का मुख्य गेट बंद करके बरामदे में चारपाई पर सोई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि रातरानी रोज सुबह अपने घर के बाहर साफ सफाई करती थीं। आज सुबह देर तक वह नहीं दिखी। गांव की महिला ने दरवाजा खटखटाया लेकिन आवाज नहीं आई। उनके देवर के नाती ने दूसरे की छत पर चढ़कर दरवाजा खोला। अंदर गए तो देखा खाट के नीचे खून बिखरा पड़ा था। रातरानी के गले से खून बह रहा था। गले पर घाव के गहरे निशान थे।
सूचना मिलने पर मनवीर सिंह भी परिजनों के साथ घर आ गए। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह, एसपी देहात केके सरोज ने घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। परिजन पड़ोस के हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना ग्राम प्रधान पति ने दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतिका का बेटा सब इंस्पेक्टर है। जो हापुड़ में तैनात है। मृतका के बेटे ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम में लगा दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।