उझानी (बदायूं)। उझानी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात जीआरपी चौकी प्रभारी और एक सर्राफा कारोबारी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शराब के नशे में कारोबारी को चांटा मार दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामले की जांच सीओ जीआरपी मुरादाबाद को सौंपी गई है।
नगर के मोहल्ला श्रीनारायण गंज निवासी प्रखर अग्रवाल सर्राफा कारोबारी हैं। उनकी ज्वैलरी की दुकान पुरानी अनाज मंडी के पास है। बीती रात प्रखर अपने एक दोस्त के साथ टहलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने बाकायदा प्लेटफार्म टिकट खरीदी और प्लेटफार्म पर एक बेंच पर बैठ गए। इसी दौरान जीआरपी चौकी प्रभारी उमेश यादव वहां पहुंचे। प्रखर ने जब उनकी ओर देखा तो चौकी प्रभारी सीधे उनके पास आए और पूछने लगे कि वे स्टेशन पर क्या कर रहे हैं। प्रखर ने जवाब दिया कि वे टहलने आए हैं और उनके पास प्लेटफार्म टिकट भी है। इसके बावजूद चौकी प्रभारी ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया।
प्रखर के विरोध जताने पर चौकी प्रभारी ने थप्पड़ मारने की बात स्वीकार करते हुए चुनौती दी। प्रखर ने बातचीत के दौरान कहा कि आप धक्का मत दीजिए । इस पर चौकी प्रभारी ने कहा कि ले मैंने मार दिया। प्रखर ने पूरी घटना का ऑडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें दरोगा ने यह भी कहा कितेरी गलती पर चांटा मारा।
घटना के बाद जब प्रखर के परिजन मौके पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने हाथापाई से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रखर अग्रवाल ने इस मामले की तहरीर उसी रात कोतवाली पुलिस और रेलवे अधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जांच सीओ जीआरपी मुरादाबाद को सौंप दी है।
