उझानी(बदायूं)। नगर में यूरिया की आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती शाम यूरिया की ट्रैक्टर ट्राली पर सफेद बोरे रखे जाने का वीडियो वायरल हुआ।
उझानी में रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट से ही पूरे जिले के फुटकर विक्रेताओं को यूरिया और डीएपी की सप्लाई की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार को एक गोदाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में आरोप लगाया गया कि ट्रॉली में यूरिया के साथ जिंक, जाइम समेत अन्य कृषि उत्पाद भी ‘लगेज’ के रूप में भेजे जा रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने गोदाम पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को यूरिया तय सरकारी दर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा और सप्लाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।


