उझानी। उझानी रेलवे स्टेशन पर सर्राफा कारोबारी को थप्पड़ मारने के आरोप में घिरे जीआरपी चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को सीओ जीआरपी मुरादाबाद ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर पीड़ित के कलमबद्ध बयान दर्ज किए हैं।
सीओ अनिल वर्मा दोपहर में जीआरपी चौकी उझानी पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों और चश्मदीदों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। प्रखर अग्रवाल ने अपने लिखित बयान में बताया कि मंगलवार रात वे अपने मित्र निकुंज प्रताप सिंह के साथ टहलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने बाकायदा प्लेटफार्म टिकट खरीदी थी और प्लेटफार्म की बेंच पर बैठे थे। तभी चौकी प्रभारी उमेश यादव वहां पहुंचे और पूछने लगे कि स्टेशन पर क्या कर रहे हो।
प्रखर के अनुसार, जब उन्होंने टिकट दिखाकर बताया कि वे केवल टहलने आए हैं तो चौकी प्रभारी ने शराब के नशे में उन्हें थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर दरोगा ने खुलेआम थप्पड़ मारने की बात स्वीकार करते हुए चुनौती दी। पूरी बातचीत का ऑडियो उनके मोबाइल में रिकॉर्ड है, जिसमें चौकी प्रभारी यह कहते सुने जा सकते हैं कि तेरी गलती पर चांटा मारा।
सीओ ने बयान लेने के बाद स्टेशन परिसर और चौकी के रिकॉर्ड की भी जांच की। उन्होंने कहा कि पीड़ित और उसके साथी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
उधर, प्रखर अग्रवाल ने दोहराया कि उनके साथ चौकी प्रभारी ने बिना कारण थप्पड़ मारा था, जबकि उनके पास बाकायदा प्लेटफार्म टिकट थी। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद है।
