Site icon Badaun Today

बदायूं में 14 फरवरी को होगा मतदान, 23.85 लाख वोटर डालेंगे वोट

बदायूं। यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जनपद बदायूं की 6 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि 10 मार्च को चुनाव नतीजे आएंगे। चुनाव की घोषण के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।

जिले की 6 विधानसभा सीटें इस प्रकार हैं- बिसौली, बिल्सी, सहसवान, सदर, शेखूपुर, दातागंज। इसके लिए अधिसूचना – 21 जनवरी , नामांकन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी, नामांकन की जांच – 29 जनवरी, नाम वापसी – 31 जनवरी और मतदान की तारीख 14 फरवरी तय की गयी है। अभी जिले की 5 सीटें बीजेपी के हाथ में हैं जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। हालांकि, इस बार वोटर्स के मन में क्या है ये तो 10 मार्च को रिजल्ट के बाद ही साफ हो सकेगा। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी घमासान और तेज हो गया है।

जिले में इस बार 23 लाख 85 हजार 897 वोटर हो गये हैं जिनके द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान किया जायेगा। अंतिम प्रकाशन के बाद जिले की सभी छह विधानसभाओं में 69 हजार 702 वोट बढ़ गये हैं। जिले में अनुमानित जनसंख्या के सापेक्ष मतदाताओं का अनुपात 52.19 प्रतिशत से बढ़कर 53.76 प्रतिशत हो गया है। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या बढ़कर 45497 हो गई है।

इस प्रकार 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं में 31109 की वृद्धि हुई है। वहीं 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 23071 थी तथा वर्तमान निर्वाचक नामावली में 80 के अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 22147 हो गई है। इस प्रकार 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 924 की कमी हुई है।

Exit mobile version