बदायूं। जिले में बाढ़ का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सहसवान, दातागंज में जलमग्न गांवों की स्थिति जस के तस बनी हुई है। वहीं लगातार हो रही तेज बारिश से भैंसोर नदी पानी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से बदायूं-दिल्ली मार्ग स्थित भैंसोर पुल की मिट्टी धंसने लगी है। इस घटना के बाद मार्ग पर बड़े वाहनों के पहिये थम गए है।
जिले में लगातार तेज बारिश से बदायूं-दिल्ली हाईवे पर बने भैंसोर पुल को खतरा पैदा हो गया है। बुधवार शाम से हुई तेज बारिश से भैंसोर नदी में पानी का स्तर बढ़ गया जिससे पुल के नीचे की मिट्टी कटनी शुरू गयी है। मिट्टी के कटान से सड़क कभी भी बैठ सकती है। जिससे पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। धीरे-धीरे नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, आसपास के कई खेत जलमग्न हो गए।
फिलहाल प्रशासन ने बदायूं-दिल्ली मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला गया है।
Discussion about this post