कछला(बदायूं)। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला में बरेली-आगरा हाइवे पर जबरन अवैध वसूली का खेल चल रहा है। यहां एक सफेदपोश नेता के सरंक्षण में चौराहे के आसपास वाहनों से वसूली की जा रही है, इसका विरोध करने पर मारपीट भी होती है। शुक्रवार को दबंगों ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। साथ ही टेंपो चालकों ने दबंगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
कछला नगर पंचायत प्रशासन ने इसी साल सात जुलाई को पार्किंग शुल्क का ठेका कासगंज जिले में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव अनंगपुर निवासी फूलचंद्र के नाम 2.55 लाख रुपये में दिया था। पार्किंग शुल्क ठेका आवंटन के साथ शर्त रखी गई कि शुल्क गंगाघाट के वार्ड नंबर-तीन में कासगंज जिले के छोर स्थित हाईवे पर नगर पंचायत की सीमा में ही वसूल होगा। लेकिन ठेकेदार के गुर्गो ने अधिक कमाई के चक्कर में हाइवे से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली शुरू कर दी।
इस सम्बन्ध में समाचार पत्रों में खबर को प्रकाशित किया तो बौखलाए दबंगों ने शुक्रवार सुबह कछला के स्थानीय पत्रकार और अखबार वितरक धनवीर सिंह पर हमला बोल दिया। धनवीर सिंह से साथ हाथापाई की गई। जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद धनवीर ने कोतवाली आकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक मनोज को तहरीर दी जिस पर उन्होंने मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
वहीं दोपहर में बुटला निवासी ऑटो चालक हर्षित, सत्यवीर सिंह, पीयरखंदना गांव के हरवीर और मंगलीराम, हरहरपुर निवासी देवेंद्र और छतुइया निवासी वीरेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि वो कछला में अपना ऑटो चलाते हैं, बीते कुछ दिनों से उनसे चौराहे पर वसूली की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वसूली की रकम न देने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। टेंपो चालकों ने बताया कि विरोध भी किया गया लेकिन नगर पंचायत प्रशासन और कछला चौकी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने टेंपो चालकों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार तिवारी वसूली मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
Discussion about this post