जरीफनगर। बुधवार सुबह सड़क हादसे में शहर के मिष्ठान व्यापारी की मौत हो गई वही कार सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र ग्राम भगवतीपुर के मझरा भजपुरा निवासी नेत्रपाल(42 वर्ष) पुत्र खेमकरन आज सुबह दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए थे। नैना स्वीट्स के अलावा नेत्रपाल शहर में एक और प्रतिष्ठान की शुरुआत करने वाले थे। इसके लिए वह कुछ सामान खरीदने कार से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ पंजाबी कॉलोनी निवासी शिवदत्त(48), दिल्ली के मोरारा क्षेत्र निवासी किशोर (32) और शाहजहांपुर के कैंट निवासी लक्ष्मन (50) कार में पीछे बैठे हुए थे। जबकि कार उनका ड्राइवर लोची नगला निवासी शेखर(28) पुत्र रामनाथ चला रहा था।
सुबह करीबन पांच बजे जरीफनगर इलाके में ग्राम नैनोल बागवाला के पास पहुंची थी कि उसी समय दिल्ली से लौट रही बरेली डिपो की रोडवेज बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नेत्रपाल समेत सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा लेकिन नेत्रपाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं चालक शेखर को बरेली रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही नेत्रपाल के परिवार वाले रोते-बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए। नेत्रपाल की मौत सुनते ही परिवार में शोक व्याप्त है, शहर के कई व्यापारी भी हादसे से सदमे में हैं। बाकि घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है।
Discussion about this post