म्याऊं (बदायूं)। दिल्ली से भागकर आए कोरोना पॉजिटिव युवक की मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज से बरेली के एसआरएमएस में भर्ती कराया गया था।
हरदोई के गांव सैदपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक की मंगलवार रात मौत हो गयी। युवक दिल्ली से लौटा था, वहां तबियत खराब होने पर उसका 4 जून को सैंपल लिया गया था। लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही वो पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से अपनी स्वर्गीय बहन-बहनोई के घर म्याऊं आ गया। सोमवार को आंबेडकर हॉस्पिटल से उसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो उसे कोविड-19 हॉस्पिटल उझानी भेज दिया गया। युवक की तबियत को देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कालेज एल-02 अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत में जब यहाँ भी सुधार न हुआ तो बरेली एसआरएमएस भेज दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
पढ़िए: रिपोर्ट आने से पहले ही दिल्ली से म्याऊं आ गया युवक, निकला कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले 4 जून जगत ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उनौला में भी एक शख्स की कोरोना से मौत हो चुकी है। यह शख्स प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव निकला था लेकिन मरीज की रिपोर्ट शाम को आई जबकि उसी दिन सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। प्राईवेट लैब की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की सूची बनाकर उनका सैंपल लिया। जिसमे मृतक के घर आने वाली सहसवान के गढ़िया रसूलपुर निवासी बहन पॉजिटिव निकली है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया कि उनौला गांव में मरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव ही था।