उझानी। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है वो कोतवाली के समीप ही वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। लगातार होती चोरी की वारदातों ने पुलिस की गश्त व निगरानी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव बसोमा में रविवार रात चोरों ने वीना कुमारी पत्नी दुर्गा प्रसाद साहू के घर को निशाना बनाया। देर रात परिवार के लोग छत पर सो गए जिसके बाद छत से कमरे में चोरों ने इत्मीनान से कमरे को खंगाला। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर घर के मुख्य दरवाजे से चले गए। सोमवार सुबह जब वीना कुमारी की आँख खुली तो दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने कमरे में सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। चारों ओर सामान बिखरा हुआ था। अलमारी और बक्से में रखा कीमती सामान गायब था।
वीना कुमारी ने बताया कि रात करीबन 10 बजे छत पर सोने के बाद चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि कमरे से 15 हजार नकद, सोने की एक चैन, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी गायब है। परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल तहरीर देकर मामला दर्ज करवा दिया गया है।
Discussion about this post