बदायूं। शहर में डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके तीन साथी युवक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। घटना को एक दूसरे डॉक्टर के पूर्व ड्राईवर ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों से चार तमंचे, 12 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने खुलासा करते हुये बताया कि शहर के प्रसिद्ध डॉ. एसएन गोविल और उनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन बदमाश अभी फरार हैं। इनकी पहचान शहनवाज खान पुत्र मुख्तार खान निवासी मोहल्ला मछली बाजार थाना कोतवाली जनपद बदायू हाल पता मोहल्ला नकटिया थाना कैंट बरेली, शंकर शर्मा पुत्र सेवाराम निवासी मोहनपुर थाना कांठ जनपद शांहजहापुर हाल पता बग्गा कालोनी थाना सुभाष नगर जनपद बरेली, शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला गंगानगर थाना सुभाषनगर जनपद बरेली, सन्नी उर्फ अशोक धारीवाल पुत्र पाल सिंह निवासी 13/233 अमन नगर गली नंबर चार थाना सलेम टाबरी जनपद लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शहनवाज खान एक साल पहले मोहल्ला पनबडिया निवासी डॉ. एस वी अग्रवाल की कार चलाता था। एक दिन वो डाक्टर की पत्नी को डॉ. एस एन गोविल के यहां लेकर गया था। इस दौरान उसने पता कर लिया कि डा. गोविल अपनी पत्नी समेत अकेले रहते हैं। इनके बेटे नोएडा में डाक्टर है। यह परिवार काफी धनाढ्य है। बाद में शहनवाज बरेली में रहकर ऑटो चलाने लगा। यहाँ उसकी दोस्ती शोभित से हो गई । शहनवाज ने अपने दोस्त शोभित को डॉक्टर के परिवार के बारे में जानकारी दी। शोभित गुप्ता एक शंकर शर्मा नाम के शख्स को जानता है, उसे यह भी पता है कि शंकर शर्मा लूट व अन्य संगीन अपराध के मुकदमों में जेल जा चुका है। यह काम शंकर शर्मा कर सकता है। इस पर शोभित ने अपने दोस्त शंकर को शहनबाज से मिलवाया और डॉक्टर के घर में लूट की योजना बनाई।
बदमाशों ने बताया है कि घटना से 10 दिन पूर्व अभियुक्त शहनवाज, शोभित तथा शंकर शर्मा ऑटो से बदायूं आकर डाक्टर दम्पत्ति के घर में मरीज बनकर रैकी कर वापस बरेली चले गये। इसके बाद शंकर शर्मा ने इस वारदात के लिए अपने पुराने साथियों को शामिल किया। 15 अगस्त को शंकर व करनवीर सिंह द्वारा फिर से रैकी की गई। 16 अगस्त को 84 घंटा मंदिर सुभाषनगर बरेली पर सभी लोग इकट्ठा हुए। वहां से करनवीर व निर्मल एवं राजू उपरोक्त तीनों करनवीर की बाईक से जनपद बरेली से बदायूं आये तथा बाकी शंकर शर्मा, शनि उर्फ अशोक धारीवाल, शोभित गुप्ता, शहनवाज खान बस से आए। शाम सात बजने के बाद डॉक्टर मरीजो को देखकर अन्दर चले गये। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर वापस बरेली चले गए।
फरार अभियुक्त
निर्मल पुत्र गज्जन सिंह निवासी ग्राम कालके थाना धनौला जनपद बरनाला पंजाब
करनवीर पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी 190 मैगा ड्रीम सिटी, कर्मचारी नगर थाना इज्जत नगर जनपद बरेली
राजू (निर्मल का नौकर)
क्या है पूरा मामला?
शहर के प्रसिद्ध डॉ. एसएन गोविल ने अपनी कोठी में दांतों का अस्पताल संचालित करते हैं। वहीं, इनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल स्त्री रोग की जानकार है। 16 अगस्त को देर शाम करीब सात बजे नकाबपोश बदमाश मेन गेट से होते हुये कोठी में दाखिल हो गये। बदमाशों ने कोठी में घुसते ही तमंचे के बल पर डॉक्टर दंपती को बंधक बना लिया था और लूटपाट शुरू कर दी थी। जिस समय वह घर में लूटपाट कर रहे थे, तभी अचानक डॉक्टर के मित्र अधिवक्ता वहां पहुंचे गए थे।
उन्होंने दरवाजा खटखटाया था और डॉक्टर को कॉल किया। तभी बदमाश दूसरे दरवाजे से निकलकर भाग गए थे। हालांकि वह ज्यादा लूटपाट नहीं कर पाए थे, लेकिन 15-20 मिनट में बदमाशों ने 40 हजार नकद और सोने के दो जेवर लूट लिए थे। वारदात में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने सदर कोतवाल राजीव तोमर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।