उझानी। श्री कामधेनु गौशाला कमेटी के तत्वावधान में आज रविवार को रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। भक्तजनों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।
श्रीरामनवमी सारे जगत के लिए सौभाग्य का दिन है क्योंकि अखिल विश्वपति सच्चिदानन्दघन श्रीभगवान इसी दिन दुर्दान्त रावण के अत्याचार से पीड़ित पृथ्वी को सुखी करने और सनातन धर्म की मर्यादा की स्थापना करने के लिए मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के रूप मे प्रकट हुए थे। भगवान श्रीराम के जन्मदिन के दिन हर वर्ष की भांति आज गाजेबाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरूआत बिहारी जी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई। शोभायात्रा नगर के बिहारी जी मंदिर से बिल्सी रोड़, घंटाघर मैंन चौराहा, स्टेशन रोड़ सहित मुख्य मार्गों से गुजरी। शोभायात्रा में शामिल झांकियां देखने के लिए शहर की सड़कों पर शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में शामिल मनोहारी झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शोभायात्रा में सबसे आगे ढोल ताशे चल रहे थे। उसके पीछे रामभक्त हनुमान जी टोली के साथ नृत्य करते चल रहे थे। इसके पीछे बैंड तथा गणेश जी की झांकी चल रही थी। इसके साथ ही शोभायात्रा में बहजोई का मां काली का अखाड़ा चल रहा था। उसके पीछे राधा-कृष्ण, भगवान शिव, उड़ते हुए हनुमान जी सहित अन्य झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में शामिल मनोहारी झांकियों की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ शहर की सड़कों के दोनों ओर उमड़ पड़ी। जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया वहीं व्यापारियों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान व फलाहार की व्यवस्था की।
शोभायात्रा में अध्यक्ष रतन जिंदल, जिला पंचायत सदस्य ठा. सत्यवीर सिंह, अंकुर, योगेश प्रताप सिंह, राजकुमार बंसल, रोहिताश गुप्ता, मोहित प्रभाकर, दिनेश मथुरिया आदि लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में सुरक्षा को लेकर कोतवाली विनोद कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।