बदायूं। बरेली-मथुरा बाईपास हाईवे पर सोमवार सुबह हादसा हुआ। ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगाने की वजह से तेज रफ्तार ट्रक पीछे से दूसरा ट्रक घुस गया। हादसे के बाद चालक ट्रक में फंस गया, वहीं सहायक बाल बाल बचा। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
शेखपुर चौकी क्षेत्र में आरटीओ चौराहा के नजदीक बरेली-मथुरा बाईपास हाईवे पर दो ट्रकों की भिडंत हो गयी। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक एक दूसरे के पीछे चल रहे थे। अचानक ही सामने वाले ट्रक ने ब्रेकर पर ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे चल रहा ट्रक उसमे जा भिड़ा। हादसे में बदायूं निवासी चालक पन्नालाल ट्रक में ही फँस गया वहीं उझानी निवासी सहायक नरेश जैसे तैसे बाहर निकल आया।
सूचना पर शेखपुर चौकी इंचार्ज डीपी सिंह, धर्मवीर सिंह, अरविन्द कुमार, कमल सिंह मौके पर पहुँच गये जिसके बाद कड़ी मशक्कत से चालक को बाहर निकाला गयाै। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि ट्रक के पीछे वाहन नहीं थे वरना हादसा बड़ा हो सकता था।
Discussion about this post