बदायूं। जिले में 2 नए मामलों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर अब 4 हो गयी है। शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद मौहल्ले को सील कर दिया गया है। वहीं दहगवां ब्लाक के भवानीपुर खल्ली की मस्जिद के जमाती के संपर्क में रहा युवक कोरोना संक्रमित निकल आया। बुधवार को 21 लोगों का सैंपल जांच को भेजा गया है।
शहर के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी युवक 24 मार्च को दिल्ली से अपने भाई के साथ लौटा था। इसके कुछ दिन बाद उसकी हालत बिगड़ी तो सोमवार को जिला अस्पताल लाया गया था। यहाँ उसका सैंपल लिया गया था। बुधवार रात को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला वहीं दहगवां ब्लाक के भवानीपुर खल्ली की मस्जिद के जमाती के संपर्क में रहा युवक भी कोरोना संक्रमित निकल आया। यह युवक मस्जिद में आंध्रप्रदेश निवासी कोरोना पॉजिटिव जमाती के सम्पर्क में आया था। जिसके बाद युवक को घर पर क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उसे जिला अस्पताल लाया गया हैं। दोनों मरीजों को बरेली भेजा जाएगा।
शहर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने देर रात जालंधरी सराय के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यहाँ अब आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इससे पहले सहसवान तहसील गेट मस्जिद में महाराष्ट्र के एक जमाती तथा भवानीपुर खल्ली मस्जिद में आंध्रप्रदेश के एक जमाती कोरोना संक्रमित निकल चुका है। जिसके बाद इस इलाके के 14 गांव सील कर दिए गए थे।