बदायूं। आधुनिक शिक्षा के लिए जनपद में स्टेम स्पेस सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी, एसएसपी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दौर में आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्टेम स्पेस सेंटर जरूरी है।
भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 एवं अटल इनोवेशन मिशन के उदेश्यों को ध्यान में रखते हुए शहर में स्टेम स्पेस सेंटर खोला गया है जिसमे बच्चो को आधुनिक तकनीक जैसे कॉडिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग सिखाई जाएगी। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, एसएसपी संकल्प शर्मा ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन पर STEM SPACE के हेड फैक्लटी आशीष साहू एवं सौरभ राजपूत ने बच्चे तथा उनके अभिभावकों को कोडिंग, रोबोटिक्स ,स्टेम एजुकेशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का महत्व काफी बढ़ गया है। इसलिए युवाओं को आधुनिकता की इस दौड़ में आगे निकलने के लिए नई-नई तकनीक का ज्ञान देना जरूरी है।
इस दौरान सेंटर के 4 बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट्स भी दिखाए। जिसमे जालंधरी सराय कक्षा 12 के छात्र अंकुश गुप्ता ने एक मशीन लर्निंग का उपयोग कर वॉयस कमांड से चलने वाली स्मार्ट LED बनाई। वहीं कस्बा उझानी निवासी कक्षा 4 के छात्र कनिष्का राठौर ने कोडिंग करके रॉक बैंड बनाया जिससे कंप्यूटर पर विभिन्न प्रकार के म्यूजिक बजाए जा सकते है।
इसके अलावा प्रोफ़ेसर कॉलोनी निवासी कक्षा 3 के छात्र अंश गुप्ता ने अँधेरे पर टोर्च जलाने की कोशिश करने पर पूरे कमरे की लाईट जल जाने वाले एंटी थेफ्ट लॉकर और उझानी निवासी कक्षा 10 की छात्रा यशस्वी सिंह ने बारिश के आने पर हॉर्न बजा देने वाला ‘रेन इंडिगेटर’ बनाया। दोनों अधिकारीयों ने जनपद में आधुनिक शिक्षा के इस कदम की प्रशंसा की।