उझानी (बदायूं)। कछला-मुजरिया मार्ग पर लुटेरों ने बिल्सी के परिवार से लूटपाट सोने की चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए। कोतवाली उझानी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। इस प्रकरण के बाद प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं।
बिल्सी के मुहल्ला न. दो निवासी आदित्य मोहन माहेश्वरी पुत्र सुरेन्द्र मोहन माहेश्वरी अपने परिवार के साथ जनपद एटा से अपनी निजी गाड़ी में सवार होकर वापस आ रहे थे। मंगलवार रात करीबन 9 बजे कोतवाली क्षेत्र में वितरोई मोड़ के पास ही उनकी गाड़ी पंक्चर हो गयी। जिस पर कार के टायर को बदलने के लिए चालक ने कार को रोक लिया, जिसके बाद वह कार से बाहर निकल गया। तभी कार के पास दो अज्ञात बदमाश आ गए। बदमाशों ने आदित्य के कंधे पर हथौड़ी से वार कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद कार सवार लोगों से 5 मोबाईल, 8 अंगूठियाँ सहित चैन और नकदी लूट ली। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने ही कार को पंक्चर कर घटना को अंजाम दिया है।
पीडि़त परिवार ने उझानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुख्य राजमार्ग पर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने में विफल साबित हो रहे हैं, बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। क्षेत्र में बदमाश लगातार चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।