उघैती(बदायूं)। जनपद के उघैती क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिका के गैंगरेप और हत्या के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार से मिलने के बाद उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं प्रियंका गाँधी ने कहा कि महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है।
उघैती क्षेत्र के गाँव में एक धर्मस्थल पर पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या पर कांग्रेस महासचिव और प्रभारी प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है।
प्रियंका गांधी के संज्ञान लेने के उपरांत हाईकमान के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश शर्मा, सहसवान विधानसभा प्रभारी फहीम अहमद जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अरबाज़ रजी, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव मोहम्मद यशब ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने मृतका के परिजनों से कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और आपके इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज कायम है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक तांत्रिक बाबा पहले अपने चेलो के साथ महिला का गैंगरेप करने के आबाद मृतका को उसके घर के दरवाजे पर छोड़ जाता है।
ओमकार सिंह ने कहा कि तांत्रिक बाबा ने अपने चेलों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया और 48 घण्टे से ऊपर होने पर भी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द मुख्य आरोपी तांत्रिक बाबा की गिरफ्तारी नही की जाती है तो कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से मृतक आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी उसकी बेटी को देने की मांग भी की।