बदायूं। जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के 138 नए मामले मिलने से सक्रिय मामलों की संख्या 688 हो गई है, इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी तादाद में मामले मिले हैं। जनपद में त्योहारों के साथ ही पंचायत चुनाव का समय चल रहा है और रात्रि कर्फ्यू के साथ साप्ताहिक लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की तेजी से दहशत बढ़ने लगी है। यदि लोगों ने कोविड नियमों की अनदेखी की तो कोरोना संक्रमण के बढ़ने के और आसार हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 2498 लोगों का सैम्पल लिया गया, कुल 138 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। शहर में मधुबन कलौनी, पटियाली सराय, आवास विकास, कटरा, विजयनगर सहित अलग अलग मोहल्लों में कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं। वहीं कस्बा उझानी के मोहल्ला साहुकारा, मिल कालौनी, अयोध्यागंज, नझियाई और क्षेत्र के गाँवों संजरपुर, कुडा सहित कुल 23 लोग कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा उसावां में 16, अम्बियापुर 10, बिसौली में 12, दातागंज 8, जगत 9, सलारपुर 9, इस्लामनगर 7, वजीरगंज 7, म्याऊं 2, सहसवान में 2 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं आज 26 संक्रमित ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। जनपद में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5010 हो गई है।