बदायूं। शहर में बैंक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकला है, शनिवार रात को आई रिपोर्ट में कोरोना के नए मामले की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल 14 मामले आ चुके हैं, जिसमे एक मरीज ठीक हो चुका है, उसकी तीन रिपोर्ट निगेटिव आ गयी हैं।
शहर के टिकटगंज स्थित बैंक के अधिकारी को सर्दी और बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी बड़े अधिकारियों को दी। गत शनिवार (18 अप्रैल) को बैंक अधिकारी को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया। जहाँ उसका सैम्पल लेकर बैंक को बंद करवा दिया गया था। आगरा जिले के दयालबाग इलाके के निवासी बैंक अधिकारी शहर की चूना मंडी में किराये पर रहते हैं। वहीं आज शनिवार रात में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना के 14 मामले आ चुके हैं, जिसमे दो मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गयी है।
निजामुद्दीन मरकज प्रकरण के बाद सहसवान की मस्जिद में मुंबई के बडाला निवासी छह लोग मिले थे। मुंबई का युवक जिले कर पहला संक्रमित था, जो अब ठीक हो गया है। उसकी तीन रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। उसे अब वापस सहसवान लाकर एहतियात के लिए क्वारंटीन किया गया है, जबकि आंध्र प्रदेश का युवक दस अप्रैल को जिले का दूसरा संक्रमित निकला था। उसकी पहली जांच रिपोर्ट में निगेटिव आ गयी है। हालांकि उसे बरेली डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Discussion about this post