बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत गांव परमानंदपुर में मंगलवार सुबह दिन निकलते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर गल्ला व्यापारी से पांच लाख रुपये की लूट लिए। जिसके बाद वह फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में खलबली मच गई। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है।
थाना क्षेत्र के खेड़ादास गांव निवासी धर्मेंद्र गुप्ता गल्ला व्यापारी है। रोज की तरह धर्मेंद्र मंगलवार सुबह आठ बजे गांव परमानंदपुर के पास अपनी आढ़त पर पहुँचे। वह गेहूं खरीदने के लिए पांच लाख रुपये बैग में लेकर आए थे। धर्मेंद्र पर दुकान पर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार मास्क लगाए दो युवक उनके पास पहुंचे और उन्होंने गल्ला व्यापारी के तमंचा दिखाया। बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग उठाया और इस्लामनगर की ओर भाग गए।
बदमाशों के जाने के बाद सहमे व्यापारी शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर थाना पुलिस और एसपी देहात मौके पर पहुँच गए। उनके साथ साथ स्वाट टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। बदमाशों के सुराग के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
Discussion about this post