उझानी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत नगर के मुहल्लों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीएल वर्मा ने कहा कि हर घर में निशुल्क बिजली कनेक्शन, हर घर में शौंचालय और जिनके घर नहीं बने उनको आवास दिलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश को खुले से शौच करने के लिए प्रयास कर रही है , लेकिन यह तभी संभव है जब आप सभी का सहयोग होगा। दर्जा राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सरकार आयुष्मान योजना के तहत गरीब जनता का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा कर रही है। जिससे बीमार होने पर साहूकार के पास नहीं बल्कि अस्पताल में जाकर मुफ्त में अपना ईलाज करा सकेंगे। इसके अलावा सरकार गरीबों को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त बिजली, गैस कनेक्शन दे रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, शौंचालय निर्माण योजना, शौभाग्य योजना, ऋण मोचन योजना, जीवन ज्योति योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना।
इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकार संजय तिवारी, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी, लेखपाल विवेक सक्सेना, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेनू सिंह, योगेश प्रताप सिंह, स्वप्निल वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।